नई दिल्ली। इन दिनों देश में लॉकडाउन लागू है, जो 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था। कुछ राज्यों ने इसे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था और इसे लेकर ही आज पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी बात की, जिसमें केजरीवाल ने सलाह दी कि लॉकडाउन को कम से कम 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि स्थिति अभी दूर-दूर तक काबू में आती नहीं दिख रही है। बता दें कि पिछली बार पीएम मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन किया था।
सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही नहीं हैं, जो चाहते हैं कि उनके राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाना चाहिए, बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी यही मांग की है कि वहां भी लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय सबसे अधिक मरीज हैं। महाराष्ट्र में 1364 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 97 लोगों की मौत हो चुकी है।