नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद समेत उनके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मुक़दमे में अब जमात के अमीर मौलाना मोहम्मद साद समेत कई लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का केस भी जोड़ दिया है, इसके साथ ही पुलिस ने वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाले 1900 जमातियों को लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
क्राइम ब्रांच ने तबलीगी जमात के खिलाफ दर्ज FIR में ग़ैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ दी है. आईपीसी 304 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच ने जमात में शामिल 1890 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया. मरकज़ से जुड़े 18 लोगों को क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी कर इन्वेस्टीगेशन जॉइन करने को कहा है।
दिल्ली पुलिस की ओर से मौलाना साद समेत 17 लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. हालांकि, इसमें से 11 लोग खुद को क्वारनटीन बताकर पुलिस के सामने आने से बच रहे हैं. मौलाना साद ने भी खुद को क्वारनटीन बताया था। माना जा रहा है कि उसका आइसोलेशन पीरियड खत्म हो गया है और पुलिस कभी उसे गिरफ्तार कर सकती है।
बता दें कि निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज़ में कोरोना के केस सामने आने के बाद पुलिस ने मौलाना साद समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज किया था. महामारी एक्ट और आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. जांच के बाद अब पुलिस ने इस मुकदमें में धारा 304 (गैर इरादतन) हत्या भी जोड़ दी है।
निजामुद्दीन मरकज स्थित मुख्यालय में तबलीगी जमात के 2,300 से ज्यादा सदस्यों के रहने की बात सामने आने के बाद देशभर में इनकी पहचान करने की कवायद शुरू की गयी थी।
दिल्ली सरकार ने पुलिस से कहा था कि इनके मोबाइल नंबर के हिसाब से ये पता लगाया जाए कि 25 मार्च से पहले ये किन किन इलाकों में घूमे और किन लोगों से मिले. उसकी जानकारी दिल्ली सरकार को उपलब्ध करवाई जाए।
source : worldhindi