कोरबा (आईपी न्यूज)। इटली के बाद अब दुबई में कोरबा जिले की मनीषी सिंह ने परचम लहराया है। उन्होंने यूनाइटेड इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला एकल में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि मिक्सड डबल में सिल्वर मेडल प्राप्त करने में सफल हुईं। दुबई में आयोजित इस चैम्पियनशिप का आयोजन संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन (एसबीकेएफ) ने किया था। मनीषी सिंह ने अपनी इस उपलब्धि को देश को समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर जीत हासिल कर तिरंगा लहराने पर गर्व महसूस होता है। यहां बताना होगा कि इस साल जुलाई- अगस्त में मनीषी ने इटली में आयोजित हुए यूरोपियन मास्टर गेम्स- 2019 में महिला सिंगल व डबल बैडमिंटन प्रतियोंगिता में ब्रांन्ज मेडल प्राप्त किया था। मनीषी कोरबा जिले के ग्राम पंचायत उरगा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। उनके पति अमित कुमार सिंह भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) में कार्यरत हैं।
Home National News यूनाइटेड इंटरनेशनल चैम्पियनशिप: बालको की बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषी ने दुबई में जीत...