रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने देश में औषधि क्षेत्र में स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से संबंधित प्रोत्साहन योजना के तहत 16 आवेदनों को मंजूरी दे दी है।
इन 16 सयंत्रों की स्थापना के लिए तीन सौ 48 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा और लगभग तीन हजार से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इनका उत्पादन अप्रैल 2023 से शुरू होने का अनुमान है।