जयपुर (IP News). राजस्थान में सियासी घमायसान मचा हुआ है। कांग्रेस की गहलोत सरकार पर खतरा बढ़ गया है। इधर, खबर आ रही है कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ 30 विधायक हैं। इसी बीच कांग्रेस से भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन को कांग्रेस में परेशान करने की बात कही है। सचिन पायलट की पत्नी सराह के ट्वीट भी कुछ अलग ही कहानी कह रहे हैं। सराह ने टवीट किया है कि बड़े बड़े जादूगरों के पसीने छूट जाते हैं जब हम दिल्ली का रुख करते हैं। इधर, इसी बीच अब सोमवार सुबह 10रू30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर विधायक दल की बैठक होगी।

https://twitter.com/SarahSachin/status/1282271746133880832?s=20

  • Website Designing