कोरबा (आईपी न्यूज)। निकाय चुनाव मेें कांग्रेस को जीत दिलाने छत्तीसगढ़ प्रदेश् के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का तूफानी दौरा चल रहा हैै। रविवार को श्री अग्रवाल ने कोरिया जिले के निकाय क्षेत्रों में दस्तक दी। इस दौरे में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत भी साथ थीं। खोंगापानी, लेदरी, मनेन्द्रगढ़ और निगम क्षेत्र चिरमिरी के वार्डों में राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं की। उन्होंने आम जनता को बताया कि किस तरह से सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने जनहित के कई त्वरित निर्णय लिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि नगरीय निकायों की सत्ता में कांग्रेस के आने से विकास कार्यों में और तेजी आएगी। इस दौरान विधायक द्वय विनय जायसवाल, गुलाब कमरो सहित कोरबा जिले से साथ गए महेश अग्रवाल भी मौजूद थे। वापसी में राजस्व मंत्री व सांसद ने कटघोरा और छुरी में कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ बैठकें की। यहां बताना होगा कि श्री अग्रवाल निकाय चुनाव के कोरबा, कोरिया और जांजगीर चांपा जिले के प्रभारी भी हैं।