भोपाल (आईपी न्यूज)। बुधवार, 5 फरवरी को मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने पचमढ़ी स्थित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय साहसिक संस्थान (एनएआई) में 22वें अंतरराष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम तथा एवं द्वितीय SAANSO एडवेंचर कैम्प का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना ही हमारी मूल संस्कृति एवं विचारधारा है। राज्यपाल ने युवाओं से कहा कि शिक्षित, अनुशासित और देशभक्त बनें। कला, शिक्षा, रक्षा एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान दें। उदघाटन समारोह के दौरान देश व विदेशों के प्रतिभागी स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। राज्यपाल श्री टंडन ने लक्ष्मी मजूमदार पार्क में स्काई साइक्लिंग का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स निदेशक राजकुमार कौशिक, संयुक्त निदेशक एमएस कुरैशी, कनार्टक के राज्य मुख्य आयुक्त पीजीआर सिंधिया केन्या से आई प्रतिनिधि मिस फ्लोरेंस आदि उपस्थित थे।