रायगढ़ (IP News). कलेक्टर भीम सिंह को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)की ओर से आज मेडिकल कालेज के मीटिंग हाल में 100 पीपीई मेडिकल किट प्रदाय किया गया। इस मौके पर कलेक्टर भीम सिंह ने एसबीआई प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना के विरूद्ध इस बड़ी और महत्वपूर्ण लड़ाई में संसाधन का सहयोग काफी मायने रखता है। संस्थाओं के इस प्रकार सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन से कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहे सभी लोगों खासाकर फ्रंट लाइन वारियर्स में मनोबल ऊंचा होता है।
क्षेत्रीय प्रबंधक विभाष कुुमार ने बताया कि सौपे गये पीपीई किट मेडिकल बोर्ड से मानक क्वालिटी के है तथा उपयोग के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इस दौरान मेडिकल कालेज डीन डॉ. लूका, एसबीआई रायगढ़ मुख्य शाखा प्रबंधक संजय प्रसाद, चक्रधर नगर शाखा प्रबंधक अमित चैबे सहित मेडिकल कालेज के स्टॉफ मौजूद रहे।