रायगढ़ (IP News). छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठनों पर जलकर का करोड़ों रुपए बकाया है। कंपनियों द्वारा नियमित रूप से जल संसाधन विभाग को पानी के बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में 47 निजी कंपनियों पर फरवरी 2021 की स्थिति में 193 करोड़ 83 लाख 85 हजार 900 रुपए का बकाया है।
जिंदल सहित पांच अन्य कंपनियों पर ही 179 करोड़ 60 लाख 30 हजार 900 रुपए की वसूली निकलती है। जिंदल स्टील पाॅवर लिमिटेड, तमनार पर 47 करोड़ 37 लाख 67 हजार 300 रुपए का जलकर बकाया है। जिंदल का राज्य सरकार के साथ जलकर के दरों को लेकर विवाद चल रहा है। कुछ कंपनियों ने कोर्ट की शरण ले रखी है। वो 5 कंपनियां जिन पर सर्वाधिक जलकर बकाया है:
- इण्ड सिनर्जी लिमिटेड, कोटमार
– 50,89,71,000 - जिंदल स्टील पाॅवर लिमिटेड
– 47,37,67,300 - टीआरएन इनर्जी प्रा. लिमिटेड, नवापारा
– 41,77,10,000 - सालासार स्टील एंड पाॅवर लि., गेरवानी
– 21,25,54,000 - अंजनी स्टील, रायगढ़
-18,30,28,600