रायपुर (IP News)। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनियों की राजधानी रायपुर में स्थिति जमीन को बेचने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि गुढ़ियारी व डंगनिया के कार्यालयों को नए रायपुर में शिफ्ट किया जाएगा। विद्युत कपंनी के कर्मचारी संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं।

आठ संगठन छग विद्युत मंडल अभियंता संघ, छग विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन, छग विद्युत कर्मचारी संघ महासंघ, विद्युत कर्मचारी संघ, विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन, छग रिटायर्ड अधिकारी अभियंता संघ, छग डिप्लोमा इंजीनियर्स, चिकित्सक संघ ने इसकी मुखालफत शुरू कर दी है। यूनियन द्वारा छग राज्य विद्युत कंपनी के अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है उन्हें गुढ़ियारी की 25 एवं डंगनिया की 15 एकड़ से अधिक की जमीन को बेचे जाने की जानकारी मिली है। कार्यालयों को नए रायपुर में शिफ्ट करने से कर्मचारियों को परेशानी होगी। ज्यादातर कर्मचारियों का स्थायी निवास पुराने रायपुर में ही है। नए रायपुर में कार्यालय के जाने से उन्हें आवागमन करना होगा इससे अनावश्यक रूप से ईंधन व समय की खपत होगी। पत्र में कहा गया है कि यदि जमीन बेचने को लेकर निर्णय लिया जा रहा है तो पुनर्विचार करें।

इधर, सूत्रों की मानें तो जमीन बिल्डर्स को बेचने की तैयारी है। जमीन की बिक्री किस तरह होगी और बिजली कार्यालयों को नए रायपुर में शिफ्टिंग को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। इसका मुख्यमंत्री के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जाएगा।

  • Website Designing