रायपुर (आईपी न्यूज़)। रिपब्लिक और आर भारत टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बुधवार को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर स्थित सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने अर्णब गोस्वामी के खिलाफ धारा 153ए, 295ए, 505(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बयान जारी अर्णब पर जबरदस्त हमला बोला था।सोशल मीडिया के जरिए जारी एक बयान में श्री बघेल ने सवाल करते हुए कहा था कि अर्णब गोस्वामी के अनर्गल बकवास को पत्रकारिता कह सकते हैं? यह तो सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का कुत्सित प्रयास है। न भाषा की मर्यादा न किसी की मान मर्यादा का ध्यान। यह तो अपराध है। संज्ञेय और दंडनीय अपराध।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे रिपब्लिक का कानून फर्जी “रिपब्लिक” को सबक सिखाने में सक्षम है। अर्णब के खिलाफ रायपुर के कांग्रेसियों द्वारा भी कल पुलिस को शिकायत दी गयी थी।

H

  • Website Designing