नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड में कॉरपोरेट कार्यप्रणाली अपनाने की कवायद के बीच संशोधित ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रक्शन जारी कर दिया गया है. केंद्रीय कैबिनेट में स्वीकृति के बाद वर्तमान में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सह मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी (सीईओ) सीआरबी के अलावा चार सदस्य होंगे. इसमें मेंबर इंफ्रास्ट्रक्चर, मेंबर ट्रैक्शन एंड रोलिंग स्टॉक, मेंबर ऑपरेशन, बिजिनेश डेवेलपमेंट और मेंबर फाइनेंस शामिल होंगे. संशोधित स्ट्रक्चर में सीईओ समेत सभी चार सदस्य रेल राज्य मंत्री और रेलमंत्री को रिपोर्ट करेंगे.
कार्य की दृष्टि से सभी के दायित्वों का भी बंटवारा कर दिया गया है. इसमें चेयरमैन सह सीईओ के पास एच के अलावा सेफ्टी, सिक्यूरिटी, हेल्थ, प्लानिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, विजिलेंस, पब्लिक रिलेशन, हेरिटेज, इफिसियेंसी एंड रिसर्च, सेक्टरी ब्रांचेंज, ट्रांसपोटेशन सेल एंड कॉरपोरेट को-आर्डिनेशन होगा. इसी तरह सभी सदस्यों की जिम्मेदारियों का भी बंटवारा किया गया है.