भिलाई (IP News). नए रिकॉर्ड बनाने के क्रम में 13 जनवरी 2021 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के धमन भट्टियों ने दैनिक हाट मेटल उत्पादन में नयी ऊंचाई हासिल की। साथ ही ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने टेक्नो-इकानामिक्स में नयी उपलब्धि हासिल की।

13 जनवरी2021 को संयंत्र के पांच धमन भट्टियों ने मिल कर सर्वाधिक 17,525 टन हाट मेटल उत्पादन किया। ज्ञात हो कि 11 जनवरी 21 को संयंत्र की पांच ब्लास्ट फर्नेसों ने 17,156 टन का सर्वाधिक दैनिक हाट मेटल उत्पादन कर 10 जनवरी 21 को कायम 17,071 टन के सर्वाधिक दैनिक हाट मेटल उत्पादन को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया था । विदित हो कि इससे पूर्व 09 जनवरी 21 को 17,050 टन का उत्पादन कर नया रिकार्ड बनाया था। अब 13 जनवरी 2021 को अब तक का सर्वाधिक 17,525 टन हाट मेटल उत्पादन दर्ज किया गया है। ब्लास्ट फर्नेसों के इस नए कीर्तिमान रचने में सभी संबंधित सहयोगी विभागों ने योगदान दिया है।

लगातार तीसरे दिन कोल्ड डस्ट इंजेक्शन दर का रचा कीर्तिमान

कीर्तिमान के क्रम में ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने टेक्नो-इकानामिक्स में फिर नयी उपलब्धि हासिल की। लगातार तीसरे दिन कोल्ड डस्ट इंजेक्शन दर का कीर्तिमान रचते हुए 13 जनवरी 2021 को ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 182 किलो प्रति टन हाट मेटल के कोल्ड डस्ट इंजेक्शन दर (सीडीआई रेट) हासिल किया। विदित हो कि इससे पूर्व 12 जनवरी 2021 को ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 180 किलो प्रति टन हाट मेटल के कोल्ड डस्ट इंजेक्शन और 11 जनवरी 2021 को 178 किलो प्रति टन हाट मेटल के कोल्ड डस्ट इंजेक्शन दर प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाये थे । ये सभी सीडीआई रेट सेल के समान क्षमता वाले आइसपी, बर्नपुर तथा आरएसपी, राउरकेला के ब्लास्ट फर्नेसों से कहीं अधिक है।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने ब्लास्ट फर्नेस टीम के साथ अन्य सभी संबंधित सहयोगी विभागों को उनके योगदान के लिए बधाई देते हुए उच्च निष्पादन दर को लगातार बनाये रखने पर जोर दिया। उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया के टीम को सीडीआई रेट में हासिल की गयी नए रिकॉर्ड के लिए बधाई देते हुए संयंत्र के कोक ओवेंस और सिंटर प्लांट को इसे हासिल करने के लिए उनके योगदान का जिक्र किया।

ओर हैण्डलिंग प्लांट ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

13 जनवरी 2021 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैण्डलिंग प्लांट ने भी नया कीर्तिमान दर्ज किया। एक दिन में 34,580 टन कुल रा मटेरिअल डिस्पेच कर ओर हैण्डलिंग प्लांट ने अपना पिछला 31 जनवरी 2020 को बनाये 34200 टन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

  • Website Designing