नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में बृहस्पतिवार को लगातार पांचवे दिन तेजी देखी गयी। इनके दाम 60 पैसे प्रति लीटर बढ़ गये। सरकारी कंपनियों ने रविवार से ईंधन के दामों में रोजाना बदलाव की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया था। इससे पहले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश में ईंधन के दाम लगातार 82 दिन तक स्थिर बने रहे थे।
Petrol, diesel price hiked by 60 paise/litre each; 5th straight daily increase in rates after oil PSUs ended 82-day hiatus in rate revision
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2020
सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन विपणन कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक नयी बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.40 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 74 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 71.62 रुपये से बढ़कर 72.22रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। पिछले पांच दिन में पेट्रोल के दाम में कुल 2.74 रुपये और डीजल में 2.83 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। ईंधन के दामों में बढ़ोत्तरी पूरे देश में हुई है। यह राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के स्थानीय करों के चलते अलग-अलग हो सकती है।