सूरत: लॉकडाउन की वजह से सूरत में फंसे अनेक प्रवासी मजदूरों ने शुक्रवार की रात तोड़फोड़ की और वाहनों को आग लगा दी. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग अपने घर लौटने के लिए इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं और अपना देय भुगतान भी जल्द दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने कहा कि सूरत के लसगण इलाके में अनेक लोग सड़कों पर उतर आए और ठेलों में आग लगा दी. उन्होंने मांग की कि उन्हें अपने गृह स्थान जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.
मजदूर लॉकडाउन बढ़ाए जाने की खबर के बाद डर गए थे और सड़कों पर उतर आए. सूरत के डीसीपी राकेश बरोत ने बताया, ‘मजदूरों ने सड़के जाम कर दीं और पत्थर भी फेंकने लगे. उन्होंने कहा कि सभी मजदूर घर वापस जाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान 60-70 लोगों को हिरासत में लिया गया है.’
गुजरात में 116 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोनोवायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 378 पर पहुंच गई है. 24 घंटे के दौरान मामलों में यह सबसे अधिक बढ़ोतरी है. जबकि इस दौरान दो मौतें भी हुई हैं, प्रदेश में अब तक कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है.