कोरबा (आईपी न्यूज़)। कोरोना संकट से उपजे लॉकडाउन ने प्रकृति को जरूर राहत पहुंचाई है। वातावरण में प्रदूषण का फैलाव खासा कम हुआ है। प्रदूषण केवल संयंत्रों की चिमनियों से ही नहीं फैलता है। सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों और धूल भी एक बहुत बड़ा कारण है।

इस बीच गुरुवार, 30 अप्रैल को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोनल मुख्यालय भवन, बिलासपुर की छत से एनटीपीसी, सीपत की विहंगम तस्वीर ली गई। इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉकडाउन में प्रकृति को प्रदूषण से कितनी राहत पहुंची है। यह तस्वीर एसईसीआर ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म पर पोस्ट की है।

  • Website Designing