रायपुर (आईपी न्यूज)। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपभोक्ता सेवा-सुविधा एवं निर्बाध विद्युत प्रवाह संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने वाले दो कनिष्ठ अभियंताओं को सोमवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इन अभियंताओं के विरूद्ध कंपनी प्रबंधन को लगतार षिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसकी जांच उपरान्त शिकायत सही पाये जाने पर इनके निलंबन की कार्यवाही की गई। शहरी क्षेत्रों की भांति ग्रामीण अंचल में गुणवत्तापूर्ण सतत् विद्युत प्रवाह कार्यों पर पाॅवर कंपनी द्वारा विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। इस हेतु कंपनी मुख्यालय के साथ साथ क्षेत्रीय मुख्यालयों में पदस्थ उच्चाधिकारियों द्वारा सतत् मानीटरिंग की जा रही हैं।
उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही ऐसी ही मानीटरिंग के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से मिल रही शिकायतों की जांच के दौरान पाया गया कि कटघोरा एवं देवरी क्षेत्र (बालोद) में पदस्थ कनिष्ठ अभियंताओं नारायण प्रसाद सोनी एवं सुनील कुमार ठाकुर द्वारा निर्बाध विद्युत प्रवाह कार्यों में कोताही की जा रही हैं। पाॅवर कंपनीज के चेयरमेन शैलेन्द्र शुक्ला एवं पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक मोहम्मद कैसर अब्दुल हक ने इसे गंभीरता से लिया और लापरवाह अभियंताओं के विरूद्ध त्वरित कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।
कंपनी प्रबंधन से मिले निर्देशानुसार पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (आपरेशन एंड मेन्टेनेंस) बजरंगी मिश्रा के आदेशानुसार सुदूर ग्रामीण इलाकों में निरन्तर विद्युत प्रवाह विषयक कार्यों में लापरवाही बरतने वाले उक्त दोनों कनिष्ठ अभियंताओं को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। श्री मिश्रा द्वारा जारी निलंबन विषयक आदेशानुसार हसदेव बांगो वितरण केन्द्र संभाग कटघोरा में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता श्री सोनी को निलम्बन अवधि में मुख्यालय वृत्त कोरबा तथा देवरी वितरण केन्द्र में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता श्री ठाकुर को मुख्यालय वृत्त दुर्ग में नियत किया गया है।