बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ में स्थित मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल के विरुद्ध एसईसीएल, चिरमिरी के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह और सुरक्षा विभाग से बनमाली नामक व्यक्ति ने थाने में लिखित शिकायत की है।
यह लिखित शिकायत विधायक विनय जायसवाल और उनके समर्थकों द्वारा दस दिन से पेयजल आपूर्ति ठप रहने पर GM के बंगले की पेयजल सप्लाई की पाइप उखाड़े जाने को लेकर है। इसी तरह एक अन्य शिकायत सुरक्षा विभाग की ओर से दी गई है जिसमें लिखा गया है कि विधायक विनय जायसवाल के साथ लोग बलपूर्वक अंदर घुसे और जबरदस्ती आरी से पाइप लाइन काट दी गई।
शिकायत में कहा गया है कि डॉ विनय जायसवाल और उनके पचास समर्थकों ने नारेबाज़ी की और जल आपूर्ति व्यवस्था की पाइप लाइन में तोड़-फोड़ किया गया। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ मेरे कार्यालय आए, मुझसे कुरासिया के विभिन्न कॉलोनियों में जल प्रदाय पर चर्चा हुई। जब मैंने महाप्रबंधक आवास में की गई उपरोक्त कृत्य की भर्त्सना की तो उन्होंने कहा कि, मेरा यह कार्य सही है। डॉ विनय जायसवाल के इस कृत्य से हम लोकसेवक आहत हुए हैं और ऐसे में हमारी कार्यक्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाए।