नई दिल्ली (आईपी न्यूज़)। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) ने विशाखापट्टनम में गैस की घटना पर LG पॉलिमर, पर्यावरण वन और जलवायु मंत्रालय तथा केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी किया है। NGT ने LG पॉलिमर को 50 करोड़ रुपए की अंतरिम राशि जमा करने कहा है।
न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एकल पीठ ने पांच संसदीय जांच समिति गठित कर 18 मई के पहले रिपोर्ट देने कहा है। गुरुवार को हुई इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी और बड़ी संख्या में अन्य प्रभावित हुए।
National Green Tribunal (NGT) directs LG Polymers, India to forthwith deposit an initial amount of Rs. 50 crore taking note of damages caused due to #VizagGasLeakage incident. https://t.co/LoHcZSSdc6
— ANI (@ANI) May 8, 2020