नागपुर (IP News). कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कपंनियों में कमर्शियल माइनिंग के विरूद्ध तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर यूनियन द्वारा कमर कसना शुरू कर दिया गया है। सोमवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड डब्ल्यूसीएल की संयुक्त मोर्चा समिति ने बैठक आयोजित की। इस बैठक मे बीएमएस, एचएमएस, इंटक, सीटू, एटक के स्थानीय पदाधिकारियों ने शिरकत की। 18 जून को विरोध प्रदर्शन और देशव्यापी हड़ताल को लेकर महौल तैयार करने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।
- 18 जून को प्रातःकाल 11.30 बजे प्रदर्शन करते हुए डब्ल्यूसीएल मुख्यालय में हड़ताल का नोटिस देना।
- 20 जून की सुबह 11.30 बजे चंद्रपुर क्षेत्र के बीएमएस कार्यालय में वर्धा वैली के पांचो एरिया का सम्मेलन का आयोजन।
- 23 जून की सुबह 11 बजे नागपुर क्षेत्र, नागपुर के जीएम कार्यालय, उमरेड मुख्यालय, सीएमपीडीआई के लिए आम सभा का आयोजन।
- 24 जून की सुबह 11 बजे पेंच- कान्हान, पाथाखेड़ा क्षेत्र के लिए बैठक का आयोजन।