नागपुर (IP News). वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 4 वर्षों में 20 नई खदानें खुलेंगी। 6 जून केा तीन खुल चुकी हैं। बताया गया है कि 20 खदानों में से 11 खदानें वित्तीय वर्ष 2023-24 तक कोयला उत्पादन में आ जाएंगी। इससे 13.4 मिलियन टन कोयला डब्ल्यूसीएल को प्राप्त होगा। इस बीच 16 खदानें कोयला रिजर्व समाप्त होने के कारण बंद भी होंगी। इस कारण वर्तमान खदानों से 14 मिलियन टन वार्षिक कोयला उत्पादन घट जाएगा, लेकिन इस दरमियान वर्तमान खदानों का विस्तार भी होगा। इस विस्तार से 18 मिलियन टन वार्षिक कोयला उत्पादन की वृद्धि होगी। इस लिहाज से डब्ल्यूसीएल वर्ष 2023-24 तक अपने 75 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा। इसके बाद 100 मिलियन टन की ओर बढ़ने का सफर शुरू होगा।
बीते 6 वर्षों में 5 हजार युवाओं को जमीन के बदले मिली नौकरी
बताया गया कि पिछले 6 वर्षों में डब्ल्यूसीएल ने 20 नई और एक्सपेंशन परियोजनाएं खोलीं, इससे 5000 से अधिक युवाओं को सीधे तौर पर जमीन के बदले नौकरी मिली। हजारों युवाओं की भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों पर की गई। जमीन मालिकों और किसानों को मुआवजे के तौर पर 2600 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। कुल 5300 करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय से स्थानीय अर्थव्यवस्था को फायदा हुआ। सीएसआर के अंतर्गत सामाजिक कल्याण की कई योजनाओं से स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचाया गया और साथ ही साथ हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से आजीविका और विकास के अवसर प्राप्त हुए।