नागपुर (IP News). शुक्रवार, 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए एमएस परिहार, मुख्य प्रबंधक (वित्त) तथा अरूण खोब्रागड़े, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक) का मुख्यालय में टीम डब्ल्यूसीएल की ओर से सत्कार किया गया।
सीएमडी आरआर मिश्र, डीपी डॉ संजय कुमार, डीटीओ मनोज कुमार एवं डीटीपीपी अजित कुमार चैधरी ने दोनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और जीवन की दूसरी पारी में स्वस्थ और खुशहाल रहने की शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते पिछले महीनों से परम्परागत बिदाई समारोह आयोजित नहीं किया जा रहा है। आज भी अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के कार्यालय कक्ष में ही दोनों अधिकारियों का सम्मान किया गया।