नागपुर। एक दफे फिर से कोल इंडिया में भर्ती के लिए फर्जी विज्ञापन का मामला सामने आयाहै। जानकारी के अनुसार वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के नाम पर फर्जी वेकेंसी का एक विवरण सोशल मीडिया पर वायरल कर ठगों द्वारा जालसाजी करने का प्रयास किया जा रहा है। देखने में आया है कि जालसाजों ने डब्ल्यूसीएल के उच्च अधिकारियों के लेटर हेड के साथ छेड़छाड़ की है। उसका दुरूपयोग करते हुए डब्ल्यूसीएल में अलग-अलग पदों पर वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
डब्ल्यूसीएल प्रबंधन ने सचेत किया है कि इस प्रकार की सूचना सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से मिले तो इसे सच मान कर किसी से कोई भी लेन-देन बेरोजगार युवा न करें। अन्यथा वह खुद इस धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार होंगे। प्रबंधन ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल यह सूचना पूर्णतः असत्य है. डब्ल्यूसीएल का इससे कोई सम्बंध नहीं है। उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूसीएल के नाम पर इसी तरह की फर्जी वेकेंसी 27 नवंबर, 2019 को भी जालसाजों ने प्रचारित की थी। डब्ल्यूसीएल ने इस प्रकार की कोई भी वेकेंसी नहीं निकाली है। डब्ल्यूसीएल द्वारा भर्ती संबंधी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाती है।