नागपुर (आईपी न्यूज)। शुक्रवार को वेस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) में सेवानिवृत्त कर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी।
मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने की। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को शुभकामनाएं दीं। समारोह में निदेशक तकनीकी (संचालन) मनोज कुमार एवं निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) अजित कुमार चैधरी प्रमुखता से उपस्थित थे। आज महाप्रबंधक (खनन) गणेश शर्मा, महाप्रबंधक (औद्योगिक अभियांत्रिकी) नागेश्वर प्रसाद, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) सीआर सामंत रे, महाप्रबंधक (सिविल) ए शरण, मुख्य प्रबन्धक (वित्त) एसपी पांडे,वरिष्ठ प्रबन्धक खनन टी बालाजी कुमार, डब्ल्यू टी आई वर्धा, वरिष्ठ प्रबंधक (सर्वे) एसबी सरकार, वरिष्ठ ऑपरेटर (टेलीफोन) अशोक पटले तथा सहायक सुपरवाइजर (लाइन मैन) सुरेश चापले सेवानिवृत्त हुए।