नागपुर (आईपी न्यूज़)। सोमवार को वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कम्पनी के कार्य-निष्पादन की समीक्षा की।
मुख्यालय के विभागाध्यक्षों तथा सभी क्षेत्रों के महाप्रबन्धकों से संवाद में उन्होंने कहा कि कोविड- 19 के बावजूद टीम वेकोलि राष्ट्रहित में सन्तोषजनक कार्य कर रही है। उन्होंने अपील की कि सम्बन्धित विभाग अग्रिम योजना बनायें और तय समय-सीमा में उसे मूर्त रूप दें। सीएमडी ने आह्वान किया कि इस प्रक्रिया में टीम का हर सदस्य अपनी भूमिका स्वयं तलाशे। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समीक्षा बैठक में निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार, निदेशक (वित्त) एसएम चौधरी (बिलासपुर से), निदेशक तकनीकी (संचालन) मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) अजित कुमार चौधरी तथा महाप्रबंधक (कॉरपोरेट अफेयर्स) तरूण कुमार श्रीवास्तव प्रमुखता से उपस्थित थे।