धार (आईपी न्यूज)। लाॅकडाउन के दौरान भीड़ के साथ वैवाहिक कार्यक्रमों पर भी रोक है। लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादियां होने लगी हंै। यहां तक की वीडियो कान्फ्रेसिंग से भी। इधर, मध्यप्रदेश के धार जिले में शादी का एक अदभूत नजारा देखने को मिला। रिश्तेदारों की मौजुदगी में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को लकड़ी की मदद से माला पहनाई। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा टवीट कर इसका वीडियो जारी किया गया, देखें:
#WATCH धार, मध्य प्रदेश: लॉकडाउन के बीच धार जिले में एक अद्भुत शादी देखने को मिली जिसमें रिश्तेदारों की मौजुदगी में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को लकड़ी की मदद से माला पहनाई। (30.04.2020) pic.twitter.com/XD6eLXqOWW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020