संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने शनिवार को जलवायु सम्मेलन में विश्व नेताओं से आग्रह किया है कि वे अपने अपने देशों में “जलवायु आपातकाल” की स्थिति की घोषणा करें ताकि जलवायु परिवर्तन की प्रलयंकारी आपदा से बचने के लिए निरोधात्मक कदम तेजी से उठाये जा सकें।
कार्बन उत्सर्जन में कटौती के संकल्प को तेजी से पूरा करने के मकसद से वर्ष 2015 के पेरिस जलवायु समझौते की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित इस सम्मेलन को दुनिया भर के सत्तर से अधिक नेता संबोधित करेंगे। गुटेरस ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान शुरु किया गया आर्थिक सुधार पैकेज भविष्य में कम कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को पाने का एक बेहतर मौका प्रदान कर रहा है। हालांकि उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए किए जा रहे कार्य बहुत तेजी से नहीं किए जा रहे हैं। तेजी से महसूस किए जा रहे जलवायु परिवर्तनों के प्रभाव को देखते कम से कम 38 देशों ने पहले ही इस तरह के आपातकाल की घोषणा कर दी है। आपातकाल की घोषणा करने से देशों को ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन पर अपने कदम तुरंत बढ़ाने की आवश्यकता होगी.