कोरबा (IP News). कोयला उत्पादन और डिस्पैच में तेजी लाने के उद्देश्य से कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्याम भगत नेगी एसईसीएल की खदानों का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश जारी किए। श्री नेगी ने गेवरा, दीपका और कुसमुंडा खदान का निरीक्षण किया और उत्पादन व डिस्पैच की स्थिति की जानकारी ली। दीपका खदान दौर के दौरान श्री नेगी द्वारा व्यू-पॉइंट से खदान में चल रहे खनन कार्य का जायजा लिया गया। भविष्य की योजनाओं व उसमें आ रही कठनाइयों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने खदान में जाकर खनन, पानी भराव, अधिग्रहण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली एवं कार्य में और अधिक तेजी एवं दक्षता लाने का सुझाव दिया। श्याम भगत नेगी के साथ एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन), महाप्रबंधक (सीएस) एसके पाल, मुख्य प्रबंधक (खनन) मनोज कुमार क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके चंद्राकर, महाप्रबंधक (खनन) एसके देवांगन, अन्य विभागाध्यक्ष व अधिकारीगण उपस्थित रहे।