नौकरी की जरूरत हर किसी को होती है. हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाकर अपने और अपने परिवार की जरूरतों को अच्छी तरह से पूरा करना चाहता है. लेकिन जरा सोचिए आपके हाथ कोई ऐसी नौकरी लग जाए, जिसमें आपको खाने के बदले 40 लाख रुपये (सालाना) मिलेंगे फिर क्या बात है. जी हां, ये कोई सपना नहीं बल्कि हकीकत है. स्कॉटलैंड की एक बिस्किट निर्माता कंपनी ऐसी ही नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. दरअसल, बिस्किट निर्माता कंपनी ‘बॉर्डर बिस्किट्स’ को अपने लिए ‘मास्टर बिस्किटर’ की तलाश है. ‘इंडिपेन्डेंट’ वेबसाइट की खबर के अनुसार, ‘कंपनी बिस्किट चखने के बदले 40 हजार पाउंड (लगभग 40 लाख रुपये) का सालाना पैकेज देगी.’
इच्छुक आवेदकों के लिए स्वाद और बिस्किट उत्पादन की गहरी समझ रखने के साथ ही नेतृत्व कौशल व संवाद की कला में माहिर होना भी जरूरी है. ग्राहकों से बेहतर संबंध कायम करने के दिलचस्प उपाय सुझाने वाले आवेदकों को नौकरी में तवज्जों दी जाएगी.
Fancy being paid £40K to be an official biscuit taster? Well you're in luck, as that's exactly what one company is offering right now!
But what's your favourite biscuit?
Stream #ThisMorning live from 10am on the ITV Hub 🕙👉https://t.co/Q7IV485mUn pic.twitter.com/B6uiO8O4Aw
— This Morning (@thismorning) October 16, 2020
‘बॉर्डर बिस्किट्स’ के प्रबंध निदेशक पॉल पार्किंस ने कहा, ‘यह किसी के लिए अपने सपने को पूरा करने का एक अविश्वसनीय अवसर है. वहीं, कंपनी में हेड ऑफ ब्रांड सूजी कारलॉ कहती हैं, ‘कंपनी ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ स्वाद और गुणवत्ता के बिस्किट परोसने के लिए प्रतिबद्ध है. अपनी इसी प्रतिबद्धता पर अमल के लिए उसे नए ‘मास्टर बिस्किटर’ की तलाश है. इस पद के लिए पाक कला का बेहतरीन ज्ञान होने के साथ ही लोगों के दिलों में उतरने का हुनर भी आना बेहद जरूरी.’
‘बॉर्डर बिस्किट्स’ के प्रबंध निदेशक पॉल पार्किंस ने कहा, ‘हम देश भर के लोगों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और कुछ अच्छे प्रतिभागियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.’ इससे पहले एक ऐसा ही रोल 2019 में कैडबरी ने निकाला था. कंपनी को दुकानों में आने से पहले उत्पादों के नमूने के लिए चार चॉकलेट टेस्टर्स की तलाश थी. बता दें कि ‘बॉर्डर बिस्किट्स’ द्वारा निकाली गई यह वैकेंसी फुट टाइम होगी और साल में 35 दिनों की छुट्टियां भी मिलेंगी.