रायपुर (IP News). मंगलवार को छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ और छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के बीच द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई। बैठक में संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, केशलेस मेडिकल सुविधा, कर्मचारियों की पदोन्नति, रीस्ट्रक्चरिंग, बोनस, ठेका आउटसोर्स कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा, पेंशन ट्रस्ट में वितरण कम्पनी का अंशदान जमा करने, संविदा अवधि की गणना सेवावधि में करने, पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित 12 सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान ने महासंघ के पदाधिकारियों ने पिछले दो वर्षो में प्रबन्धन द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन को आज तक पूरा नहीं करने पर तीव्र असंतोष व्यक्त किया । महासंघ ने किसी भी विषय में ठोस निर्णय नहीं दिए जाने पर चेयरमैन तथा अन्य कंपनियों के एमडी के साथ बैठक कराने की मांग रखी। इस पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में प्रबंधन की ओर से प्रबंध निदेशक होल्डिंग श्रीमती उज्जवला बघेल, ईडी एचआर होल्डिंग एचसी पांडेय, जीएम डिस्ट्रीब्यूशन वीके साय, सीई जेनरेशन पी पांडेय, जीएम ट्रांसमिश पीसी पारधी, डीजीएम आईआर गोपाल खंडेलवाल, ईडी फाइनेंस संदीप मोदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं महासंघ की ओर से अध्यक्ष आरएस जायसवाल, महामंत्री हरीश चैहान, कार्यकारी अध्यक्ष एसके मजूमदार, संगठन मंत्री अरूण देवांगन व बीएस राजपूत, संयुक्त महामंत्री शिवेंद्र दुबे, मंत्री मनीष क्षत्रि उपस्थित हुए।

महामंत्री हरीश चैहान ने बताया कि उठाए गए मुद्दों को लेकर कंपनी अनिर्णय की स्थिति में है। बुधवार डंगनिय स्थित मुख्यालय के समक्ष आमसभा आयोजित की जाएगी।

 

  • Website Designing