दरभंगा (आईपी न्यूज)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह एवं निदेशकगणों ने सीसीएल के महत्वाकांक्षी योजना ’सीसीएल के लाल – लाडली’ जागरूकता रथ को सीसीएल प्रांगण दरभंगा हाउस, से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ सीसीएल के कमांड एरिया में भ्रमण कर दसवीं में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्रों को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। अभी तक में लगभग 3100 छात्र एवं छात्रों ने आवेदन किया है।
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के महत्वाकांक्षी योजना सीसीएल के लाल – लाड़ली योजना के अंतर्गत प्रतिभावान तेजस्वी बच्चो को कम्पनी द्वारा निःशुल्क कोचिंग की उपलब्ध कराई जाएगी। सीसीएल के प्प्ज्पंद इंजीनियर, सभी चयनित छात्र एवं छातत्राओं को प्रतिदन कोचिंग देंगे। साथ ही राँची सेण्टर के लिए चयनित छात्र-छात्राओं के किये निःशुल्क रहने, खाने व् स्कूल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी द्य इसके साथ तीन वीसी सेंटर (डकरा, बरकाकाना और ढोरी) के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राएं कोचिंग सुविधा का लाभ ले सकते है। झारखण्ड के कोई भी छात्र घर बैठे आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।