अपने बयानों और सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कंगना और उनकी बहन के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है। मुंबई की बांद्रा मजिस्ट्रेट मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, कंगना और उनकी बहन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए समुदायों को बांटने की कोशिश की।

याचिकार्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि कंगना रनौत ने बॉलीवुड के हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश की है। कंगना के ऊपर आरोप लगाया गया है कि वह लगातार आपत्तिजनक ट्वीट कर रही हैं, जिससे न सिर्फ धार्मिक भावनाएं आहत हुईं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग इससे आहत हैं।

बताया जा रहा है कि इस मामले में पहले बांद्रा पुलिस स्टेशन ने कंगना के खिलाफ संज्ञान लेने से मना कर दिया था। इसके बाद याचिकाकर्ता ने मामले में जांच के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अब कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

शिकायतकर्ता कास्टिंग डायरेक्टर साहिल सैय्यद ने कहा कि कंगना की टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर हिंदू और मुस्लिम को लेकर भारी सांप्रदायिक नफरत देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उनके लिए काम करना बहुत मुश्किलभरा रहा है।

  • Website Designing