कोरबा (industrialpunch.com)।
सड़क मार्ग के जरिये कोल् परिवहन कम करने की तैयारी की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 तक कोल् इंडिया की सहायक कंपनियों से उत्पादित 65 प्रतिशत कोयला पाइप कन्वेयर बेल्ट सिस्टम के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा। 34 कोल् परियोजनाओं में मशीनीकृत परिवहन सिस्टम विकसित किए जाने की तैयारी की जा रही है। साइलो, रेपिड लोडिंग सिस्टम के साथ कोल् हैंडलिंग प्लांट, क्रशिंग, कोल् साइज़िंग, क्विकर आदि स्थापित किए जाएंगे। चयनित कोल् परियोजनाओं में रेल लाइन व अन्य अद्योसंरचना के कार्य के लिए कोल् इंडिया लिमिटेड निवेश करेगा। सीआईएल इस योजना में सफल हो जाता है तो काफी हद तक वायु प्रदूषण व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।