महासमुंद (IP News).  हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में 43.35 लाख रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ है। शुक्रवार को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में इसका लोकार्पण हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर थे। विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, हुलास गिरी गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्राकर, जनपद सदस्य दिग्विजय साहू, कुणाल चंद्राकर, किशन देवांगन, जब्बर चंद्राकर, आवेज खान, ममता चंद्राकर मौजूद थे। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि काॅलोनी में सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। इस भवन से काॅलोनीवासियों को सामाजिक और धार्मिक आयोजन के लिए फायदा मिलेगा।

सामुदायिक भवन का निरीक्षण

विधायक श्री चंद्राकर ने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। छग गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन अभियंता के अजय नायडू ने बताया कि यहां उद्यान के साथ ही जिम की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

गौठान व सीसी रोड के लिए भूमिपूजन

इसके पूर्व विधायक श्री चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में ग्राम साराडीह में गौठान निर्माण, सीसी रोड का भूमिपूजन व नाली निर्माण का लोकार्पण किया गया। इस दौरान सरपंच साजन यादव ने विधायक श्री चंद्राकर को गांव की समस्याओं से अवगत भी कराया। जिस पर विधायक श्री चंद्राकर ने समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, हुलास गिरी गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, दिग्विजय साहू, जब्बर चंद्राकर, आवेज खान, ममता चंद्राकर आदि मौजूद थे।

  • Website Designing