कोरबा (आईपी न्यूज)। हैदराबाद की हैवानियत भरी घटना को लेकर आम लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। इधर, मंगलवार की देर शाम कोरबा जिले के बालकोनगर में टीम मानवता एवं पंचशील सेवा समूह द्वारा हैदराबाद घटना की पीड़िता को याद को करते कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। बालको सिविक सेंटर में आयोजित किए गए इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय नगारिक उपस्थित हुए। इसका आयोजन प्रभात शुक्ला, विनय गुप्ता,अजय साहू, पवन शर्मा, रामकुमार कुर्मी, राकेश चंद्रा, शिवेंद्र, मोंगराज, जीवन पटेल, आनंद, आशीष, जितेंद्र वर्मा, आशीष, माखन, संजय ने किया था।