नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) डब्ल्यूआर-वी का उन्नत संस्करण पेश किया है। इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमतें 8.5 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक वाले इस संस्करण के पेट्रोल मॉडल की कीमतें 8.5 लाख रुपये और 9.7 लाख रुपये है, जबकि डीजल मॉडल के दाम 9.8 लाख रुपये और 11 लाख रुपये है।
Introducing the #NewHondaWRV with the Bold New Chrome Grille, New Advanced LED Projector Headlamps with integrated DRL, One-touch Electric Sunroof, Dual Front SRS Airbags & other action-packed features. The New Honda WR-V is Daring To Go.
Book Now: https://t.co/BPVi9PFTvx pic.twitter.com/sxLcJpC8PF
— Honda Car India (@HondaCarIndia) July 2, 2020
डब्लूआर-वी के इस संस्करण में एकीकृत डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स)) के साथ नये एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, नये 16 इंच के मिश्र धातु के पहिये और शार्क फिन एंटीना जैसे विभिन्न बदलाव किये गये हैं। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गाकु नाकानिशी ने एक बयान में कहा, हम लगातार ऐसे उत्पाद बनाने की दिशा में काम करते हैं जो हमारे ग्राहकों को आकर्षक लगते हों। हम नये लुक्स और फीचरों से लैस डब्ल्यूआर-वी को पेश करते हुए बेहद खुश हैं।
नये संस्करण में टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल के साथ ऑटो एसी, 17.7 सेमी एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, वीडियो और नेविगेशन सिस्टम जैसे कई फीचर दिये गये हैं। सुरक्षा उपकरणों में चालक और सामने वाले यात्री के लिए दोहरे एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक वितरण (ईबीडी), मल्टी-व्यू रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर के साथ मानक एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (एबीएस) शामिल हैं। एचसीआईएल अब तक देश में इस मॉडल की लगभग एक लाख इकाइयां बेच चुकी है।