जानकारी के अनुसार शनिवार को मुंबई में बैंक प्रबंधन की शीर्ष संस्था भारतीय बैंक संघ (आईबीए) एवं बैंक अधिकारियों व कर्मियों की शीर्ष संगठन यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) के बीच वार्ता का नया दौर चला।

आईबीए के मुंबई स्थित मुख्यालय में आयोजित द्विपक्षीय  वार्ता में आईबीए ने वेतन बढ़ोतरी हेतु अपना संशोधित प्रस्ताव प्रस्तुत किया। जिसमें पे-स्लिप के आधार पर 15 फीसदी  वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा तथा अन्य मांगों पर सकारात्मक रुख दर्शाते हुए उनके निराकरण की बात कही। 15 प्रतिशत  वेतन वृद्धि के अतिरिक्त विशेष भत्ते के मूल वेतन में जोड़ने हेतु एक छोटी कमिटी का गठन करने का निर्णय  लिया गया। साथ ही  पारफर्मेन्स लिंक्ड इन्सेन्टीव दिये जाने पर भी  सहमति बनी। वहीं, यूएफबीयू ने आईबीए के नए बढ़ोतरी प्रस्ताव एवं अन्य मांगों पर दिए गए आश्वासन के मद्देनजर अपना आंदोलनात्मक एवं हड़ताल का कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया।

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. कुमार अरविंद, संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी व बिहार प्रोवेंसियल  बैँक इम्पलाइज एसोसिएशन के उप महासचिव संजय तिवारी ने आईबीए के कदम का स्वागत किया और हड़ताल को वापस लिए जाने की सराहना की।

  • Website Designing