कोरबा (IP News). कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों ने हड़ताल को गैर कानूनी बताते हुए इसमें शामिल कर्मियों का आठ दिनों का वेतन काटने का नोटिस जारी करना शुरू किया है। शुक्रवार को महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के लिंगाराज एरिया के जनरल मैनेजर ने नोटिस जारी किया है। इसमें उल्लेख किया गया है कि तीन दिवसीय हड़ताल गैर कानूनी है। इसलिए हड़ताल में सम्मिलित कामगारों का section 20 of the code on wage act, 2019 के तहत 8 दिनों के वेतन की कटौती की जाएगी। इधर, श्रमिक नेताओं का कहना है के हड़ताल गैर कानूनी नहीं है।

 

  • Website Designing